अखिल भारतीय साहित्य परिषद जमशेदपुर इकाई की ओर से आज जुगसलाई नगर निगम पार्क में वनभोज का आयोजन किया गया । इस वनभोज के कार्यक्रम में शहर के और शहर के आसपास के क्षेत्रों के लगभग पैंसठ कवि कवयित्री और साहित्यकारों ने प्रतिभागिता की । वनभोज में काव्य गोष्ठी के साथ-साथ अंत्याक्षरी का आयोजन भी किया गया और साथ ही अरूण कुमार शर्मा जी के निर्देशन में साहित्य और साहित्यकारों की जानकारी के ऊपर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई ।
सबों ने शुद्ध शाकाहारी भोजन का आनंद लिया । लोकगीत, ठुमरी और सोहर की प्रस्तुति भी की गई । इस वनभोज कार्यक्रम में संरक्षक की भूमिका में मंजू ठाकुर डॉ रागिनी भूषण, जयंत श्रीवास्तव जी की गरिमामय उपस्थिति रही । संगठन मंत्री डॉ अनिता शर्मा जी ने भी वनभोज के आयोजन को
आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाई। अध्यक्ष शैलेंद्र पांडे शैल और राजेंद्र सिंह , ब्रजेंद्रनाथ मिश्रा, शशि ओझा, मामचंद अग्रवाल ,संतोष कुमार चौबे, ममता सिंह ,सोनी सुगंधा, सूरज सिंह राजपूत , कुमार बसंत जी भी इस वनभोज में उपस्थित थे ।अतिथि के तौर पर तुलसी भवन के प्रसनजीत तिवारी जी की उपस्थिति रही