एसएसपी और यातायात पुलिस उपाधीक्षक के आदेशानुसार गोलमुरी यातायात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत टेल्को क्षेत्र के जेमको चौक से मैनिफ़िट और साउथपार्क गेट तक सड़क के दोनों किनारे भारी वाहनों (ट्रक टेलर हाइवा ) को ग़लत तरीक़े से पार्किंग करने के विरुद्ध
गोलमुरी यातायात थाना के द्वारा अभियान चलाया जा रहा है साथ ही ये अभियान निरंतर समय समय पर ऐसे ग़लत पार्किंग किए सभी भारी वाहनों पर ग़लत पार्किंग का विधिवत् फ़ाईन किया जाएगा। उक्त जानकारी थाना प्रभारी भूषण कुमार
यातायात थाना गोलमूरी जमशेदपुर ने दी