भगवानपुर ,बेगूसराय : – आम आदमी पार्टी बेगूसराय की ओर से सामुदायिक भवन चंदौर में जननायक कर्पूरी ठाकुर की जंयती मनाई गई. इस अवसर पर बछवाड़ा विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने जननायक को श्रद्धासुमन समर्पित करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलकर परिवर्तन के लिए काम करने का संकल्प लिया.
समारोह की अध्यक्षता प्रखंड प्रभारी फुलेना यादव ने किया.
समारोह को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी शिवदयाल ने कहा कि आज की राजनीति केवल सत्ता प्राप्त करने का माध्यम मात्र रह गया है. जननायक ने जीवन भर जिन राजनीतिक मूल्यों की राजनीति की.उसे उनके अनुयायियों ने ही भूला दिया. समाजिक समूहों को जाति-धर्म के नाम पर तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. राजनीति में परिवारवाद के साथ-साथ धनबल-बाहुबल को मजबूत किया जा रहा है.
जिला प्रभारी शिवदयाल ने कहा कि वर्तमान में आम आदमी पार्टी एवं उसके नेता अरविंद केजरीवाल ही कर्पूरी ठाकुर के सपने को साकार करने में लगे हुए हैं. सबके लिए स्तरीय शिक्षा.स्वास्थ्य एवं भ्रष्टाचार मुक्त शासन व्यवस्था उनकी परिकल्पना है. जाति-धर्म की राजनीति से हटकर समान्य लोगों को राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित कराना एवं बिना किसी भेदभाव के सबके हित में काम करना पार्टी का ऐजेड़ा है. इसी ऐजेड़े के साथ आम आदमी पार्टी जिले में जनता का समर्थन प्राप्त कर रही है.
आम आदमी पार्टी के जोनल प्रभारी आर एन सिंह ने कहा कि परिवर्तन के संकल्प के साथ आप विकल्प की राजनीति करती है. हम वैकल्पिक ऐजेड़े के साथ सभी राज्यों में जा रहे हैं. लोग अरविंद केजरीवाल के ऐजेड़े पर भरोसा कर रहे हैं.आने वाले दिनों में आम आदमी पार्टी बिहार में भी एक मजबूत विकल्प के रुप जनता के सामने होगी. बिहार के सभी जिलों में विधानसभा के स्तर पर संगठन को मजबूत करने के लिए संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.
समारोह को जिला के सहप्रभारी अभिनव कुमार.राजेन्द्र रजक.रामाश्रय पासवान. दिव्यरंजन.रामाशीष साह.श्रीनारायण यादव.विश्वनाथ वर्मा. विजय पासवान. राजवंशी तांती.पुंकेश राम.दयानंद कुमार. मृत्युंजय मिश्रा. मो0 मकसूद आलम.प्रमोद महतो.राजेश चौधरी.मो0 संजर आलम.प्रमिला देवी.रेखा देवी सहित अनेक लोगों ने संबोधित किया.