भगवानपुर ,बेगूसराय : – जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पत्र जारी कर अपने पत्रांक 1801 के माध्यम से भगवानपुर प्रखण्ड के दहिया निवासी रविन्द्र राय के पुत्र अमरजीत कुमार राय उर्फ डब्लू को बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से बिहार जनता दल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय
परिषद के सदस्य के रूप में नामित किया है। राष्ट्रीय परिषद के सदस्य के रूप में अमरजीत कुमार उर्फ डब्लू को मनोनीत किये जाने पर जदयू के वरिष्ठ नेता गुंजन कुमार, जदयू जिला सचिव सुनील कुमार राय ,
प्रखण्ड अध्यक्ष पिंकी देवी
राकेश कुमार झा, कपिल देव राय ,सुनम कुमार, जयजय राम सदा, घनश्यान चौरसिया,सुधीर राय अमरजीत महतों , राजेश कुमाए राय लक्ष्मी देवी आदि कार्यकर्ता एवं नेताओं ने अमरजीत कुमार राय को बधाई दी हैं । इन नेताओं ने कहा है कि अमरजीत कुमार राय को राष्ट्रीय परिषद के सदस्य बनाए जाने पर पार्टी संगठन मज़बूत होगा ।