बेगूसराय : कहते हैं प्यार अंधा होता है और ऐसा ही नजारा प्रेमी की मोहब्बत में पागल हुई दो बच्चों की मां,पति को छोड़ महबूब संग शादी रचा ली ।
ऐसा ही नजारा मंसूरचक में देखने को मिला प्रेमी के इश्क में एक महिला इतनी चूर हो गयी कि उसे न तो अपने पति का होश रहा और न ही अपने बच्चों का।मंडप के नीचे सात जन्मों का साथ निभाने वाली महिला को प्रेमी की मोहब्बत के आगे पति का प्यार फीका लगने लगा था।खुद के बच्चों में भी महिला को कोई दिलचस्पी नहीं दिख रही थी।देखते ही देखते यह प्यार इतना परवान चढ़ गया कि शुक्रवार को महिला ने अपने पति और चार साल की बच्ची मानवी को भी छोड़ने का फैसला कर लिया।
महिला के पिता समसा दो पंचायत के वार्ड संख्या 02 मकदमपुर गांव निवासी श्याम लाल महतो ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व मै अपनी 21वर्षीय पुत्री निशा की शादी तेघड़ा के सलेमपुर तीतो निवासी धर्मदेव महतो के पुत्र मिथुन महतो के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया था।जिससे उसे दो पुत्री मानवी और जानवी हुआ।अब महिला एक पुत्री जानवी के साथ अपने प्रेमी सलेमपुर तीतो निवासी अनिल महतो के पुत्र विकास कुमार के साथ समसा चौक स्थित भुवनेश्वर धाम मंदिर में शनिवार की रात शादी कर एक दूजे के हो गये।
प्रेमी के इश्क में एक महिला इतनी चूर हो गई कि उसे न तो अपने पति का होश रहा और न ही अपने बच्चों का।मंडप के नीचे सात जन्मों का साथ निभाने वाली महिला को प्रेमी की मोहब्बत के आगे पति का प्यार फीका लगने लगा था।खुद के बच्चों में भी महिला को कोई दिलचस्पी नहीं दिख रही थी।
इतना ही नहीं उक्त शादी में बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण बरात में शामिल होकर वर वधु को आशीर्वाद भी दिया।