टीबी तथा कुष्ठ रोग डिटेक्सन कैम्पन को लेकर बीएलटीएफ की हुई बैठक
उत्तम कुमार मुनि
संवाददाता,नाला(जामताड़ा)— पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को प्रखंड सह अंचल कार्यालय कक्ष में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स(BLTF) की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में हुई | बैठक में 1जुलाई से लेकर 14 जुलाई तक चलने वाले टीबी एवं कुष्ठ रोग पहचान कैम्पन (TB & Leprosy Case Detection Campaign)के सफल क्रियान्यवयन पर चर्चा की गई |बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए सघन प्रचार – प्रसार करनी है ताकि टीबी तथा कुष्ठ रोगी की पहचान करने में खोजी दलों को भी कार्य करने में सहुलियत होगी वहीं शतप्रतिशत निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति भी होगी | उन्होंने संबंधीत सभी कर्मियों व स्वास्थय कर्मियों को गंभीरता पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने की बात कही | प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० नदियानंद मंडल ने कहा कि अभियान के सफल क्रियान्यवयन को लेकर कुल 315 टिमों (खोजी दलों )का गठन किया गया है वहीं इस कार्य हेतु कुल 76 सुपरवाईजर प्रतिनियुक्त किए गए हैं | उन्होंने यह भी बताया कि फतेहपुर प्रखंड के 7 पंचायत को लेकर प्रखंड में कुल 1लाख 88 हजार 606 जनाबादी तथा कुल 35 हजार 23 घरों में खोजी दलों द्वारा संबंधीत रोगी की लक्षण वाले रोगी की पहचान करनी है | डॉ० रामकृष्ण बाबु ने टीबी तथा कुष्ठ रोगी की पहचान व लक्षणों के बारे में बताते हुए कहा कि कुष्ठ लाईलाज नहीं होता सही समय पर रोगियों की पहचान कर दवा देने से जड़ से समाप्त हो जाता है | कहा कि अगर हाथ पैर व शरीर के किसी हिस्से में धब्बा हो ,सुन्नापन हो,सुखापन हो ,तंत्रिका में अगर मोटापन हो ,चमड़ी पर कहीं चमक हो ,दाग का रंग बदनुमा हो तो कुष्ठ के लक्षण हो सकते हैं | कहा वैसे लोगों को चिन्हित करना है | आज के इस बैठक में सीडीपीओ सबीता कुमारी ,पंचायत समिति सदस्य जितेन राउत ,बीईईओ प्रकाश मंडल,डॉ० नदियानंद मंडल ,डॉ० रामकृष्ण बाबू, डॉ० दिनेंदु साहा ,डॉ० पंकज कुमार शर्मा ,बीपीएम जितेन्द्र कुमार पप्पु ,संघनक गयासुद्दीन अंजाम,स्वास्थय प्रशिक्षक निरंजन दास सहित अन्य सदस्य मौजुद थे |
फोटो— प्रखंड टास्क फोर्स की बैठक में मौजुद पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि |