भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा 668वां नेत्र शिविर टाटा पिगमेन्टस लि. के संयोजन में संपन्न
एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने एसडीपी डोनर्स को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
जमशेदपुर, 21 जनवरी। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय द्वारा द्रोपदी देवी चिमनलाल भालोटिया फैमिली ट्रस्ट, राजस्थान सेवा सदन तथा जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति के सहयोग से आयोजित 668वां नेत्र शिविर टाटा पिगमेन्टस लि. के संयोजन में कम्पनी के सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना के साथ प्रारम्भ हुआ। इस कड़ी में आज शिविर के पहले दिन नेत्र रोगियों के आंखों के जांच सत्र में 180 लोगों के आंखों की जांच डॉ. बी. पी. सिंह एवं सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा की गयी, जिसमें से 42 लोगों को हायपर मैच्योर मोतियाबिन्द ग्रस्त पाया गया, जिनके स्वास्थ्य जांच के पश्चात उनका ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण रविवार 22 जनवरी को राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के ऑपरेशन थियेटर में नेत्र चिकित्सक डॉ. बी. पी. सिंह, डॉ. पूनम सिंह, डॉ. भारती शर्मा एवं उनके सहयोगी चिकित्सीय टीम द्वारा किया जायेगा। आज जांच सत्र के दौरान रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह, राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुन्द गोयल उपस्थित थें। जांच सत्र के दौरान सहयोगी की भूमिका में सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मिश्र, अशोक घोषाल, अशोक कुमार सिंह, विक्की कुमार, चन्दन कुमार सिंह एवं अन्य रेड क्रॉस कार्यकर्ता शामिल थें।
एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने एसडीपी डोनर्स को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
जमशेदपुर, 21 जनवरी। एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) डोनेशन आज चिकित्सा जगत में रक्तदान के क्षेत्र में कम्पोनेन्ट डोनेशन का स्वच्छ विकल्प बनता जा रहा है और इसकी बढ़ती जरूरत को देखते हुए इस क्षेत्र में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम ने लगातार सक्रियता बढायी है, जिसके कारण आज इसके प्रोत्साहन के फलस्वरूप हर जरूरतमंद को समय पर एसडीपी प्राप्त हो रहा है। आज इस अभियान के तहत अमनदीप, जिन्होने
आज पांचवी बार एवं ललित कुमार, जिन्होने पहली बार एसडीपी दान किया। इन एसडीपी डोनर्स को जरूरतमंदों के लिए डोनेशन को रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने प्रेरित किया तथा इन दोनों के एसडीपी के समय प्रभुनाथ सिंह उनके साथ जमशेदपुर ब्लड सेन्टर में उपस्थित रहकर उनका उत्साह बढाया। आज जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के महाप्रबंधक श्री संजय चौधरी एवं रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने एसडीपी डोनर्स को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।