सृजन साहित्य सम्मान 2023
दिनांक 22 जनवरी 2023 को तुलसी भवन के प्रांगण में शहर के 15 साहित्यकारों को *सृजन साहित्य सम्मान* से नवाजा जाएगा।
इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री राधेश्याम जी अग्रवाल होंगे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी मुरलीधर जी केडिया रहेंगे, जिनके हाथों महाराजा अग्रसेन जी पर लिखित
7 पुस्तकों को सम्मानित होने वाले सभी साहित्यकारों को दिया जाएगा। ये पुस्तकें नरेश अग्रवाल द्वारा लिखी गई हैं। इन पुस्तकों से जनसामान्य को अग्रवाल समाज के उद्गम, इतिहास, विकास एवं कार्यप्रणाली से संबंधित जानकारी मिलती है। इनमें 5 पुस्तकें सुबह की प्रार्थना के नाम से भी है जो बहुचर्चित हैं।
इन पुस्तकों का प्रकाशन *मरुधर साहित्य ट्रस्ट* के द्वारा समाज के प्रतिष्ठित लोगों के सहयोग से हुआ है। अग्रवाल समाज गौरवान्वित है, इन पुस्तकों को सम्मानित साहित्यकारों को भेंट करते हुए।