उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
*∆ जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को जल का सही उपयोग, जल का बचाव करना, दूषित जल का प्रयोग न करने के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा*
*∆ जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक हर घर नल जल योजना के तहत जिले के प्रत्येक घरों में नल से जल पहुंचाने का रखा गया है लक्ष्य*
आज दिनांक 20.01.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत 03 जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जन जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को जल का सही उपयोग, जल का बचाव करना, दूषित जल का प्रयोग न करने के लिए लोगों को जागरूक किया जायेगा। उन्होंने कहा कि दूषित जल के सेवन करने से कई तरह की बीमारियों को होने का खतरा रहता है। जिससे लोगों को सावधानी बरतने तथा जल की गुणवत्ता जांच सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को शुद्ध पेयजल के महत्व को बताने के साथ साथ विभिन्न पेयजलापूर्ति योजनाओं से जलापूर्ति किये जाने के विषय मे जानकारी दिया जाएगा।
वहीं इस संबंध में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी श्री राहुल प्रियदर्शी ने बताया कि यह जन जागरूकता रथ जिला अंतर्गत सभी प्रखंडो के विभिन्न पंचायतों एवं गांवो आदि में जाकर उन्होंने बताया कि लोगों के बीच जल जीवन मिशन के बारे में जानकारी देगा और अवेयरनेस फैलाएगा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक हर घर नल जल योजना के तहत जिले के प्रत्येक घरों में नल जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी श्री राहुल प्रियदर्शी, जिला समन्वयक एसवीएम श्री अनुज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।