पोटका के पूर्व विधायक स्वर्गीय सनातन माझी की बालीजुडी में मनी 84 वा जयंती
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जादूगोड़ा :पोटका के पूर्व विधायक स्वर्गीय सनातन माझी की आज 84 वा जयंती जादूगोड़ा से सटे बालीजुडी( बस स्टैंड) में उनके सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किए गए।इधर स्वर्गीय सनातन माझी स्मारक समिति बालीजुडी के अध्यक्ष अनिल मुर्मू की अगुवाई में बालीजुड़ी में मुख्य कार्यक्रम आयोजित की गई जहा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार व शिक्षा मंत्री राम दास सोरेन ने उनकी आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर दोनों नेताओं पोटका विधानसभा में शैक्षणिक व सामाजिक क्षेत्र में उनके अमूल्य योगदान को याद किया। कार्यक्रम के आयोजक स्वर्गीय सनातन माझी स्मारक समिति के अध्यक्ष अनिल मुर्मू ने कहा कि स्वर्गीय सनातन माझी सह पोटका के पूर्व विधायक सनातन माझी ऐसी शख्शियत थे कि उन्हें हर कोई याद करता है व उनके विचारों को आत्मसात करने की कोशिश करता है। उन्होंने आगे कहा कि अविभाजित सिंहभूम जिला में 12 सालों तक कांग्रेस के कोल्हान जिलाध्यक्ष रहते हुए पोटका एल वी एस डिग्री कॉलेज समेत शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र ने कई काम किए। उनके अमूल्य योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।अंत में उन्होंने कहा कि वे काफी सरल व मृदु भाषी व्यक्तित्व के धनी थे।
श्रद्धांजलि देने वालों में शामिल लोग
जादूगोड़ा: इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में पोटका के पूर्व विधायक स्वर्गीय सनातन माझी को श्रद्धांजलि देने वालों में पोटका विधायक संजीव सरदार, शिक्षा मंत्री राम दास सोरेन, सुपुत्र बाबु माझी, उपाध्यक्ष हितेश भकत, मुखिया बिदेन सरदार, पंचायत अध्यक्ष शिबु राम सोरेन, धिरोल पंचायत अध्यक्ष दाखिन टूडू, कालिकापुर पंचायत अध्यक्ष सुधांशु भकत, ग्वालकाटा कता पंचायत सचिव भवोतोश भकत, स्मारक समिति के अध्यक्ष श्री अनिल मुर्मु, महासचिव फ़ुर्माल मुर्मु, कोषाध्यक्ष मातुराम सोरेन, स्द्स्यो गोविन्द भुमिज, भोलानाथ सरदार, श्रीशोर सरदार, विशु मार्डी, शंकर मुर्मु, शक्ति माड़ी, गणेश मुर्मु आदि उपस्थित थे।