जमशेदपुर के 84 बुद्धिजीवियों रचनाकारों का तुलसी भवन में सम्मान
आज तुलसी जयंती समारोह के अंतर्गत काव्य कलश सह रचनाकार सम्मान का भव्य आयोजन तुलसी भवन के मुख्य सभागार में सम्पन्न हुआ ।
इस कार्यक्रम में 23 कवियों ने काव्य पाठ किया और 84 बुद्धिजीवियों, रचनाकारों का सम्मान स्मृति चिन्ह, अंग वस्त्र, एवं पुष्प गुच्छ देकर किया गया ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टाटा स्टील के उप महाप्रबंधक श्री संजय केडिया जी ने सभी बुद्धिजीवियों का आह्वान किया कि वे भारत को विश्व गुरु बनाने में अपना महती योगदान करें ।
विशिष्ट अतिथि डॉ रागिणी भूषण ने बताया कि वाल्मिकी जी एवं तुलसी दास ने अपने राम चरित्र वर्णन से सफल राज्य व्यवस्था की अवधारणा को प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अरुण तिवारी जी ने, एवं संचालन मानद महासचिव प्रसेनजित तिवारी ने किया । इस अवसर पर श्री बिमल जालान,
श्री प्रकाश मेहता, डॉ अजय ओझा, यमुना तिवारी ‘व्यथित’, डॉ वीणा पाण्डेय ‘भारती’ गुहाराम जी, श्री श्यामल सुमन डॉ उदय हयात, कैलाश शर्मा गाजीपुरी, माधवी उपाध्याय, दिव्येन्दु त्रिपाठी,
निवेदिता श्रीवास्तव, उपासना सिन्हा सहित 100 से ऊपर बुद्धिजीवी रचनाकार उपस्थित रहे ।