उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा, श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-22 में छात्रवृति की स्वीकृति एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक संपन्न
जिला अंतर्गत कुल 27 संस्थानों के 7108 छात्र छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति भुगतान की मिली स्वीकृति
आज दिनांक 08.03.2022 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा, श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्र छात्राओं को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2021-22 में छात्रवृति की स्वीकृति एवं अनुश्रवण हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक आहूत की गई।
बैठक में परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री अभिषेक श्रीवास्तव ने उपायुक्त को जानकारी देते हुए बताया कि जामताड़ा जिला अंतर्गत कुल 27 संस्थान हैं जिसका भौतिक जांच संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया गया है।
उपायुक्त श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) ने परियोजना निदेशक से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के तहत योग्य/पात्र विद्यार्थियों के सत्यापन की जानकारी ली।
उन्होंने बताया कि छात्रों द्वारा ऑनलाइन किए गए आवेदन को महाविद्यालय/प्लस टू प्रधानाध्यापक/प्राचार्य के द्वारा सभी छात्र छात्राओं के आवेदनों को सत्यापित किया गया है वहीं राज्य के बाहर के छात्र छात्राओं को ई कल्याण पोर्टल पर फाइनल सत्यापन होने के बाद संबंधित प्रखंड के अंचल अधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी के द्वारा भौतिक सत्यापन किया गया।
जिसमे जिला अंतर्गत 27 संस्थानों के कुल 7108 छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति की स्वीकृति उपायुक्त द्वारा प्रदान की गई।
वहीं आउटसाइड स्टेट में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में कुल 138 छात्र छात्राओं के छात्रवृत्ति की स्वीकृति प्रदान की गई। वहीं शैक्षणिक सत्र 2020-21 में आउटसाइड स्टेट के 152 पोस्ट मैट्रिक छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति की स्वीकृति प्रदान की गई।
वहीं बैठक में वित्तीय वर्ष 2021-22 एवं 2020-21 प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति की राशि भुगतान करने हेतु सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया।
उपायुक्त ने कहा कि छात्रवृत्ति भुगतान के उपरांत यदि भविष्य में भुगतान पाने वाले विद्यार्थी अयोग्य पाए जाते हैं तो संबंधित पर विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि राज्य के बाहर अध्ययनरत विद्यार्थियों का भौतिक सत्यापन के उपरांत ही भुगतान प्रक्रिया आरंभ की जाय एवं राज्य के अंदर अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना का लाभ निर्धारित तिथि तक सारी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए संबंधितों के बैंक खाता में पीएफएमएस के माध्यम से राशि का भुगतान करना सुनिश्चित करेंगे।
इस मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री अभिषेक श्रीवास्तव, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री उत्तम कुमार भगत, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र, क्षेत्रीय शिक्षा पदाधिकारी श्री दीपक राम सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।