नकटी के कंसरा गांव में वज्रपात से 7 मवेशी की मौत, मुआवजा की मांग
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
कोल्हान /बंदगांव- नकटी पंचायत के कंसारा गांव के बुरूसाई टोला में सोमवार की सुबह 7 बजे जोरदार बारिश के साथ-साथ वज्रपात भी हुई. इस वज्रपात में 7 मवेशी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई .ये मवेशी पांडू गागराई, ठाकुर गागराई, गोंडो गागराई और चंपई चंपिया का एक एक एवं चम्पई गागराई का 3 मवेशी की मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर मुखिया मिथुन गागराई एवं झामुमो के प्रखंड सचिव सुनील लागुरी तथा झारखंड आंदोलनकारी श्याम गागराई घटनास्थल पहुंचे. और मवेशी मालिक से बातचीत कर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया. मौके पर मवेशी मलिक ने मुखिया मिथुन गागराई से मांग किया कि जल्द से जल्द उन्हें सरकारी मुआवजा दिया जाए. उन्होंने कहा हम गरीब किसान हैं. हमारी मवेशी की मौत वज्रपात से हो गई है. अब खेती का समय भी नजदीक आ गया है. अगर हमें सरकारी सहायता नहीं मिली तो हम हमें खेती करने में काफी और असुविधा होगी. सारी समस्या सुनने के पश्चात मिथुन गागराई ने मवेशी मलिक को आश्वासन दिया कि उन्हें हर तरह से मदद प्रदान किया जाएगा .उन्होंने कहा जल्द से जल्द विभाग की ओर से उन्हें मुआवजा प्रदान कराई जाएगी. इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.