थाना प्रभारी दीपक ठाकुर के नेतृत्व में गुरुवार की देर शाम आसनसोल दुमका मुख्य मार्ग पर स्थित शीला नदी के समीप अवैध कोयले के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर करीब 8 क्विंटल अवैध कोयला को 5 मोटरसाइकिल के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में लाखपति पाल, शेख हकीबुल, श्रवण मंडल, साधन मंडल तथा शेख रहमान के खिलाफ कुंडहित थाना कांड संख्या 47/2021 भादवि की धारा 414, 34 दर्ज की गई है जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी सहित एएसआई चरण बोपोई थाना क्षेत्र के शीला नदी के समीप जैसे ही पहुंचे और वहां से मोटरसाइकिल में कोयला लादकर गुजर रहे लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद पुलिस ने जब्त मोटरसाइकिल व करीब 8 क्विंटल अवैध कोयला को कुंडहित थाना परिसर में ट्रैक्टर के माध्यम से लाया गया।वही गिरफ्तार किए गए 5 लोगों को भी थाना लाया गया। शुक्रवार की सुबह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार पांचों आरोपी का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंडहित में मेडिकल जांच कराने के बाद आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध कोयला के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर 5 मोटरसाइकिल सहित 8 क्विंटल कोयले को जब्त किया गया है तथा 5 लोगों को भी गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध कोयले के धंधे के खिलाफ छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगी।
थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर के नेतृत्व में छापामारी अभियान में 5 क्विंटल अवैध कोयला के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार
Previous Articleभारत के गृह मंत्री अमित शाह को राजेश शुक्ल ने जन्मदिन की बधाई दी
Next Article बिजली चोरी को लेकर 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज