एटीएम बंद रहने से हो रही है परेशानी
बागडेहरी/जामताड़ा: बागडेहरी स्थित एसबीआई का एटीएम बंद रहने से लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।लोगों को रूपये की आवश्यक्ता पड़ने पर भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है।बागडेहरी पंचायत के पूर्व प्रभारी मुखिया पूर्णिमा माल के पति मंटू माल ने कहा कि बीते चार-पांच महीने से बागडेहरी का एटीएम बंद रहने से लोगों को पैसा निकालने के लिए लोगों को 15-20 किमी दूरी तथा पश्चिम बंगाल के खयराशोल,दुबराजपुर रूपये निकालने के लिए जाना पड़ता है।कहा कि एटीएम बंद रहने से बागडेहरी,बिक्रमपुर,कालीपाथर,नवडीहा,सटकी,चुहादाहा सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों को परेशानीयों का सामना करना पड़ता है।कहा कि एटीएम बागडेहरी से पूर्व में हटाया जा रहा था।ग्रामीणों के विरोध करने पर एटीएम को रखा गया।पर आज तक एटीएम चालू नही हो सका।