गोबिंद कुमार की रिपोर्ट
नावकोठी,बेगूसराय:प्रखंड झेत्र अन्तर्गत समसा पंचायत के करेटार वार्ड संख्या 3 में अचानक हुई आगजनी में 36 घर जल कर राख हो गया जिसमें अमरेश तांती, जवाहर तांती, बिरजू तांती,गोपाल तांती,पंकज तांती आदि का घर जलकर राख हो गया। अगलगी में घर के साथ साथ एक गाय एवं चार बकरी की जलने से मौत हो गई।वहीं आग बुझाते समय पांच लोग झुलस गए।आगजनी में सभी लोगों का घर और घर का सभी समान जल कर राख हो गया।देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया।आग कैसे लगी यह अभी तक पता नहीं चल सका है। सभी अग्नि पीड़ित काफी गरीब थे।सभी काम करने बाहर गए हुए थे। घर पर कोई नहीं था।स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी।फायर बिग्रेड आने से पहले ही सभी के घर जलकर राख हो चुके थे।एसडीओ सन्नी कुमार सौरभ,बीडीओ चिरंजीव पांडेय,सीओ राकेश सिंह यादव,सीआई धनश्री बाला के द्वारा पॉलीथिन शीट का वितरण किया गया। मौके पर समसा पंचायत के मुखिया अभिषेक कुमार पिंटू, सरपंच बाबू साहब कुंवर, पंचायत समिति सदस्य रंजीत महतो,गौतम गोस्वामी,भाजपा के पूर्व प्रत्याशी राम शंकर पासवान,जिला पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र शर्मा, भाजपा के महामंत्री मनीष पाठक सहित सैकड़ों पंचायत वासी घटनास्थल पर बचाव कार्य में लगे हुए थे।