29 नवंबर को हर साल ब्लैक फ्राइडे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन विशेष रूप से क्रिसमस की शॉपिंग की जाती है. लेकिन इसकी तैयारियां नवंबर से ही शुरू हो जाती है. पहले यह इवेंट सिर्फ अमेरिका और कनाडा जैसे देशों तक ही सीमित था लेकिन अब भारतीय को भी इस सेल का इंतजार रहता है. वजह यह भी है इस दौरान कई बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफार्म इंटरनेशनल प्रोडक्ट पर बम्पर डिस्काउंट देती है. इसमें अमेजन, ईबे, वॉलमार्ट जैसे बड़ी कंपनियां शामिल है. अमेरिका में इस दिन क्रिसमस की शॉपिंग करने के लिए छुट्टी तक दी जाती है.
2018 में भारत आई ब्लैक फ्राइडे सेल
सबसे पहले अमेरिका ने शुरू की थी ब्लैक फ्राइडे सेल
ब्लैक फ्राइडे सेल की शुरुआत अमेरिका ने की थी. थैंक्सगिविंग डे के अगले दिन को ब्लैक फ्राइडे कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन से पारंपरिक तौर पर क्रिसमस की खरीदारी की शुरुआत होती है. कई बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट पर बम्पर डिस्काउंट ऑफर करती है. अमेरिका में ये सेल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों स्टोर्स पर मिलती है. हर साल ये नवंबर महीने के लास्ट वीक में ही आती है. भारत में इस सेल को साल 2018 में सबसे पहले ईबे शॉपिंग साइट ने शुरू किया था.
भारतीय कैसे उठाएं सेल का फायदा
सेल के दौरान यदि खरीदारी करना चाहते हैं तो अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर जाकर भी अपना मनपसंद प्रोडक्ट खरीद सकते हैं. अमेजन इंडिया के ब्लैक फ्राइडे सेल सेक्शन में आपको अमेजन ग्लोबल स्टोर का लिंक मिलेगा. जहां से आप इंटरनेशनल ब्रांड्स की शॉपिंग कर सकते हैं. इसके अलावा भी कई अन्य वेबसाइट से शॉपिंग की जा सकती है. हालांकि सामान खरीदते समय यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि यह भारत में डिलीवरी करेगी या नहीं. ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान स्मार्टफोन, कम्प्यूटर, लैपटॉप, टीवी, स्मार्ट होम डिवाइस समेत कई प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंड मिलता है.
भारत में पॉपुलर हो रही है ब्लैक फ्राइडे सेल
भारतीयों ग्राहकों को भी ब्लैक फ्राइडे सेल का इंतजार रहता है. अमेजन, ईबे जैसे बड़ी ई-कॉमर्स साइट ब्लैक फ्राइडे सेल में शामिल होती है. इसमें भारतीय ग्राहकों को कई इटरनेशनल प्रोडक्ट खरीदने का मौका मिल जाता है. हालांकि सेल में शामिल कई प्रोडक्ट की डिलीवरी भारत में नहीं होती. इसलिए अमेरिका की तरह ही भारत में भी ब्लैक फ्राइडे सेल काफी हिट हो रही है, क्योंकि सेल के दौरान सस्ते दामों में विदेशी ब्रांड के प्रोडक्ट मिल जाते हैं.
ईबे ने जारी की डिस्काउंट डिटेल
ईबे ने ब्लैक फ्राइडे सेल के दौरान मिलने वाले डिस्काउंट डिटेल जारी कर दी है. कंपनी क्रिसमस तक हर शुक्रवार प्रोडक्ट पर ऑफर दे रही है. सेल के दौरान हेडफोन से लेकर टीवी जैसे प्रोडक्ट पर छूट दी जाएगी.
1 नवंबर: एपल वॉच सीरीज 5 विद जीपीएस और वाईफाई पर 1400 रुपए की छूट
8 नवंबर: बोस साउंड टच 10 वायरलेस स्पीकर पर 7000 रुपए तक की छूट
15 नवंबर: पोकेमोन स्वॉर्ड और पोकेमोड शिल्ड पर ऑफर
22 नवंबर: एपल आईफोन 11, 128 जीबी पर 3 हजार रुपए तक की छूट
29 नवंबर: ब्लैक फ्राइडे
6 दिसंबर: रेबेन चश्मों पर 40% डिस्काउंट
अमेजन का हैप्पी होली डिल्स पेज
अमेजन ने भी हैप्पी होली डिल्स पेज जारी कर दिया है, जिसमें हेल्थ एंड पर्सनल केयर, ब्यूटी, स्पोर्ट्स एंड फिटनेस, कम्प्यूटर एंड एक्सेसरीज, बुक्स, होम इम्प्रूवमेंट्स, सेलफोन एंड एक्सेसरीज, हेडफोन, ऑटोमोटिव जैसे कई कैटेगरी के प्रोडक्ट्स पर बम्पर डिस्काउंट दिया जा रहा है.