नई दिल्ली. हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी वारदात से पूरा देश हिला हुआ है. इस जघन्य कांड के बाद देशभर में आक्रोश है और इंसाफ की मांग कर रहे हैं. इस बीच एनसीआरबी की रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि साल 2019 में हर रोज करीब 87 दुष्कर्म के मामले दर्ज किए गए हैं. देश में दुष्कर्म की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं.
राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के मुताबिक, 2018 के मुकाबले 2019 में दुष्कर्म के मामलों में सात फीसद की वृद्धि हुई. हालांकि, इस अवधि में हत्या और अपहरण की घटनाओं में मामूली गिरावट दर्ज की गई.
महिला उत्पीडऩ के मामलों में भी बढ़ोतरी
एनसीबी के आंकड़ों के अनुसार, 2019 में देश में प्रतिदिन औसतन 87 दुष्कर्म के मामले दर्ज किए गए. जबकि, महिला उत्पीडऩ से जुड़े कुल लगभग 4,05,861 मामले दर्ज हुए. साल 2018 में देशभर में महिला उत्पीडऩ के कुल लगभग 3,78,236 मामले दर्ज हुए थे. आंकड़ों के अनुसार, 2019 में दुष्कर्म के कुल 32,033 मामले दर्ज किए गए, जो महिला उत्पीडऩ को लेकर दर्ज कुल मामलों में से 7.3 प्रतिशत है.
2017 से लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म के मामले
साल 2018 में पूरे देश में दुष्कर्म के कुल 33,356 मामले दर्ज हुए जो 2017 से ज्यादा है. 2017 में कुल 32,5,59 दुष्कर्म के मामले दर्ज हुए. वहीं दूसरी तरफ हत्या और अपहरण के मामलों में कमी आई है. आंकड़ों के अनुसार, 2018 में हत्या के 29,017 मामले दर्ज किए गए. जबकि 2019 में यह आंकड़ा 28,918 लोगों की हत्या हुई. इसी तरह 2019 में अपहरण के 1,05,734 मामले में दर्ज हुए.