युद्धपति खां की रिपोर्ट
आज दिनांक 8.3.2020 को नाला प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के सदस्योगणो का एक बैठक प्रखण्ड कार्यकारिणी कमिटी, नाला के अथ्यक्ष श्री बिजय कुमार माजि के अध्यक्षता में दिन ग्यारह (11 ) बजे नेताजी स्टेडियम,नाला में आयोजित किया गया जिसमें प्रमुख चर्चा किया गया संगठन के बारे में, जनसभा के आयोजन के बारे में, तथा होली मिलन के बारे में कार्यक्रम हुआ,
झारखण्ड के मन्त्री आलमगीर आलम,वादल पत्रलेख से मिलकर नाला प्रखण्ड में एक बिवाल जनसभा का आयोजन करने के बारे में चर्चा किया गया।
आज के बैठक में उपस्थित थे- श्री गणेश चन्द्र् मित्र,समर माजि,गुलशन आली मिमरान मिस्त्री,परिमल दे,मित्तीन बनार्जी।
सर्बसम्मति से निर्णय लिया गया कि दिनांक 19.3.2020 को रांची में प्रदेशस्तरीय नेतागण से मिलकर प्रखण्ड बीससुत्री अध्यक्ष के बारे में चर्चा तथा एक आमसभा करने के बारे में चर्चा किया जाएगा।
प्रतिनिधि मंडल के सदस्यगण–
1.समर माजि
2.गणेश मित्र
3.गुलशन आली
4.पंकज झां
5.मिमरान मिस्त्री,
सर्बसम्मति से निर्णय लिया गया कि नाला प्रखण्ड के बीस सुत्री के अध्यक्ष के रूप में श्री समर माजि का नाम का प्रस्ताव पारित किया गया, प्र्रदेश अध्यक्ष के दिशा निर्देश के उपरांत अगे कार्यक्रम के बारे में मैं निर्णय लिया जाएगा तथा वर्तमान अध्यक्ष श्री बिजया माजि के शारीरिक असुस्थ्यता को देखते हुए एवं बुजुर्ग होने के नाते श्री माजि को प्रदेश तथा जिलास्तरीय कोमिटी में जगह दिए जाने हेतु विचार विमर्श किया गया।
नाला प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के कार्य समिति के विषेश बैठक आयोजित किया गया, नाला कांग्रेस कमिटी को भंगकर पुनः नया कमिटी का गठन करने का निर्णय लिया गया।