जिला प्रशासन की 2 महत्वपूर्ण खबरें जाने क्या-क्या प्रशासनिक निर्णय हुए
उप विकास आयुक्त ने की विकास योजनाओं की समीक्षा, प्रगति लाने के दिए निर्देश
वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान एवं आंगबनाड़ी निर्माण कार्य को प्राथमिकता पर पूर्ण करें:मनीष कुमार, उप विकास आयुक्त
मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024
पिछले दो चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों के ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ के साथ बैठक, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर की गई चर्चा
निजी विद्यालय/ कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ भी की गई बैठक, युवा मतदाताओं का ज्यादा से ज्यादा नाम निबंधन कराने की अपील
उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार द्वारा कार्यालय कक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस एवं मनरेगा, आवास की जिला स्तरीय टीम के साथ बैठक कर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। बैठक में निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा मौजूद रहे। उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा अंतर्गत सभी प्रखंडों को प्रत्येक गांव में 6 से ज्यादा योजनायें संचालित करने का निर्देश दिया गया, बोड़ाम, मुसाबनी, जमशेदपुर, गुड़ाबांदा द्वारा 5 से अधिक योजना लिया गया है जिसपर संतोष व्यक्त की गई । मानव दिवस सृजन में सभी प्रखंडों को प्रगति लाने का निदेश दिया गया। एरिया ऑफिसर एप में 42 फीसदी ही निरीक्षण प्रतिवेदन अपलोड होने पर सभी प्रखंडों को 25 जुलाई तक शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का निदेश दिया गया । एरिया आफिसर एप में गुड़ांबादा, पटमदा, पोटका, घाटशिला द्वारा 40 फीसदी से कम निरीक्षण प्रतिवेदन अपलोड किया गया है जिसपर संबंधित बीडीओ को प्रगति लाने का निदेश दिया गया । एनएमएमएस(नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम एप) में प्रतिदिन मजदूरों की उपस्थिति दर्ज करना है, उक्त में प्रखंड पोटका एवं डुमरिया द्वारा अधिक संख्या में योजनाओं में एनएमएमएस नहीं कराये जाने पर 25 जुलाई तक शत प्रतिशत करने का निदेश दिया गया साथ ही बताया गया कि इसका अनुश्रवण केन्द्र स्तर पर किया जाता है ऐसे में इसे गंभीरता से लेंगे । बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना में सभी प्रखंडों को 20 फीसदी योजनाओं को स्वीकृति करने का निदेश दिया गया, उप विकास आयुक्त ने कहा कि मंगलवार तक ये
योजनायें एमआईएस में दिखनी चाहिए । पुरानी योजनाओं जैसे दीदी बाड़ी, टीसीबी, फील्ड बंड, नाडेप सोकपीट आदि को अबतक पूर्ण नहीं किए जाने पर सभी एई, जेई, बीपीओ को दो दिनो के अंदर मिशन मोड में वर्ष 2020-21 एवं पूर्व की उपरोक्त सभी योजनाओं को पूर्ण करने का निदेश दिया गया । आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम, निष्क्रिय खातों एवं जिन बैंक खातों के साथ आधार नहीं जोड़ा गया वैसे खातों को बैंक प्रबंधकों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए माह जुलाई के अंत तक शत प्रतिशत प्रगति कराने का निदेश दिया गया । साथ ही वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान योजना एवं आंगबनाड़ी निर्माण योजना को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने का निदेश दिया गया ।
आवास योजना की समीक्षा में पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास निर्माण में पूर्वी सिंहभूम जिला पूरे राज्य में पहले स्थान पर है, वहीं अंबेडकर आवास में जिले का स्थान चौथा है, अंबेडकर आवास निर्माण में तेजी लाते हुए पहले स्थान पर आने का निदेश दिया गया । आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-22 तक कुल 858 लंबित आवासों में से प्रखण्डवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए कुल 131 प्रधानमंत्री आवास को 28 जुलाई तक पूर्ण करने का निदेश दिया गया वहीं बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-23 तक कुल 188 लंबित आवासों में से प्रखण्डवार लक्ष्य निर्धारित करते हुए कुल 55 आवास को 28 जुलाई तक पूरा कराने की बात कही गई ।
मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024
पिछले दो चुनाव में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों के ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ के साथ बैठक, मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर की गई चर्चा
निजी विद्यालय/ कॉलेज के प्रिंसिपल के साथ भी की गई बैठक, युवा मतदाताओं का ज्यादा से ज्यादा नाम निबंधन कराने की अपील
मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम-2024 के सफल संपादनार्थ समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में दो महत्वपूर्ण बैठकें हुई । बैठक में अपर उपायुक्त श्री जयदीप तिग्गा, निदेशक एनईपी श्रीमती ज्योत्सना सिंह, एसओआर-सह-अपर जिला दण्डाधिकारी श्री दीपू कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला श्री सत्यवीर रजक, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे । पिछले लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों के वैसे 10 बूथ जहां मतदान प्रतिशत जिले में सबसे कम रहा उनके ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ के साथ आहूत बैठक में मतदान सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाते हुए प्रत्येक मतदाताओं तक पहुंचने का निदेश दिया गया । मृत तथा स्थानांतरित मतदाताओं का नाम मतदाता सूची से हटाना हो या नए मतदाताओं को नाम जोड़ना, सभी बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि बिना किसी त्रुटि के स्वच्छ मतदाता सूची का निर्माण करें, घर-घर भ्रमण करते हुए मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करें ताकि एक भी सुयोग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से नहीं छूटे । पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो 44- बहरागोड़ा में बूथ नंबर- 47, 109, 50, 44, 243, 242, 126, 204, 248, 178 (% 58-66), 45-घाटशिला में बूथ नंबर 203, 44, 46, 204, 199, 214, 259, 202, 275, 201 (% 27-51), 46- पोटका में बूथ नंबर- 57, 50, 55, 56, 27, 65, 14, 39, 95, 29 (% 42-53), 47- जुगसलाई में बूथ नंबर -199, 203, 205, 201, 304, 208, 202, 330, 196, 179 (%42-48), 48- जमशेदपुर पूर्वी में बूथ नंबर- 161, 152, 162, 229, 193, 144, 150, 160, 149, 52 (%35-41) तथा 49-जमशेदपुर पश्चिमी में बूथ नंबर- 168, 169, 127, 125, 93, 167, 126,161, 108, 135 (%26-43) ऐसे बूथ हैं जिन्हें कम मतदान प्रतिशत वाले केन्द्रों के रूप में चिन्हित किया गया वहीं विधानसभा चुनाव की बात करें तो 44- बहरागोड़ा में बूथ नंबर- 47, 109, 50, 243, 53,248, 242, 230, 178, 204, 260 (% 56-64), 45-घाटशिला में बूथ नंबर-203, 44, 46,202, 214, 205, 199, 204, 201, 259 (% 28-43), 46- पोटका में बूथ नंबर- -57, 56, 50, 29, 18, 44, 21, 55, 49, 60 (% 42-50), 47- जुगसलाई में बूथ नंबर – – 199, 201, 330, 203, 205, 202, 179, 306, 304, 196 (% 36-44), 48- जमशेदपुर पूर्वी में बूथ नंबर- -161, 162, 152, 229, 160, 193, 143, 150, 144, 140 (% 31-39) तथा 49-जमशेदपुर पश्चिमी में बूथ नंबर- 168, 93, 127, 169, 167, 241, 173, 20, 161, 40 (% 23-39) कम मतदान प्रतिशत वाले बूथ शामिल हैं।
निजी विद्यालय एवं कॉलेजों के प्रिसिंपल के साथ बैठक में बताया गया कि 17 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके तथा 01 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई, 1 अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा फॉर्म-6 भरने की अहर्ता रखते हैं । मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण- 2024 के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ना, हटाना, नाम/ पता आदि त्रुटियों को शुद्ध करने, मृत/ स्थानांतरित, फोटो अपडेट करने आदि से संबंधित कार्य किये जा रहे हैं ।
सभी प्रिसिंपल से शत प्रतिशत युवा मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के अपील की गई। उन्हें बताया गया कि नाम जोड़ने के लिए बीएलओ के माध्यम से फॉर्म 6 भरना होगा। नाम हटाने के लिए फॉर्म 7, एन.आर.आई मतदाता के लिए फॉर्म 6A से नाम जोड़ा जा सकता है। किसी तरह के संशोधन के लिए फॉर्म 8 से आवेदन कर सकते हैं। वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता स्वयं भी ऑनलाइन आवेदन दे सकते हैं। यह ऐप आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें या ऑनलाइन आवेदन चुनाव आयोग के वेबसाइट voters.eci.gov.in पर भी जमा कर सकते हैं साथ ही किसी भी तरह की निर्वाचन संबंधी जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करें।