बढ़ती गर्मी के प्रकोप को देखते हुए जामताड़ा जिले के सभी विद्यालयों में छात्र छात्राओं की सुरक्षा के लिए डीईओ चार्ल्स हेंब्रम द्वारा विशेष निर्देश जारी किए गए हैं
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा के जिला शिक्षा पदाधिकारी चार्ल्स हेम्ब्रम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सभी प्रधानाध्यापकों, प्रभारी प्रधानाध्यापकों और सहायक शिक्षकों को छात्र छात्राओं के लिए गर्मी से बचाव के पुख्ता इंतज़ाम करने को कहा है।
डी ई ओ ने शिक्षकों को सलाह दी है कि वे छात्र छात्राओं को गर्मी से संबंधित सावधानियों के बारे में जागरूक करें। सुबह की प्रार्थना सभा में लू से बचाव के उपायों पर जानकारी दें। साथ ही, बच्चों को घर से गमछा या तौलिया लेकर आने की सलाह देंगे।
विद्यालय में घड़ा, टिसनी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने को निर्देश दिया है ताकि बच्चे तेज गर्मी और लू से सुरक्षित रहें और उनकी पढ़ाई पर इसका नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़े।
उन्होंने विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा और स्वास्थ्य सुनिश्चित करने के लिए विद्यालय में पंखे और पेय जल का पर्याप्त प्रबंध करने और आवश्यक होने पर चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।