बागडेहरी/जामताड़ा: इन दिनों नवडीहा के नौनीहालों को जान जोखिम में डालकर आंगनवाड़ी केंद्र में बैठकर पोषणहार लेना पड़ता है। बताते चलें नवडीहा के आंगनवाड़ी केंद्र जर्जर अवस्था में है।छत से पानी टपकता है।दरवाजा-खिड़की जर्जर हो चुका है।बताते चले केंद्र का शौचालय भी जर्जर हो गया है।विद्यालय और केंद्र एक ही परिसर में स्थित है।केंद्र के बच्चे स्कूल के शौचालय का व्यावहार करते है।जिससे स्कूली बच्चों को परेशानी होती है।आंगनवाड़ी सेविका तनुजा खातून तथा आंगनवाड़ी सहायिका रवीना बीवी ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र भवन जर्जर हो चुका है।इन्हीं जर्जर भवन के नीचे नैनिहाल को बैठना पड़ता है।कहा पूर्व सीडीपीओ रेवा रानी को इस संबंध में मौखिक रुप से जानकारी दी गई है।ग्रामीणों ने विभाग से जल्द ही आंगनवाड़ी केंद्र की मरम्मत करने की मांग की है।
क्या कहते हैं अधिकारी:
सुपरवाईजर को मामले की जांच करने का निर्देश दिया जायेगा।अगर भवन जर्जर है तो किराये के मकान में आंगनवाड़ी को शिफ्ट किया जायेगा और अगर स्कल का भवन खाली है तो स्कूल में शिफ्ट किया जायेगा।
रीता बेसरा,सीडीपीओ,कुंडहित।