शहर के 15 साहित्यकारों को मिलेगा सृजन साहित्य सम्मान
दिनांक 22 जनवरी 2023 को तुलसी भवन के प्रांगण में शहर के 15 साहित्यकारों को सृजन साहित्य सम्मान से नवाजा जाएगा। यह सम्मान वड़ोदरा की साहित्यिक संस्था सृजन एजुकेशन ट्रस्ट एवं शहर की संस्था मरुधर साहित्य ट्रस्ट के सौजन्य से दिया जाएगा। जिन्हें यह सम्मान दिया जाएगा उनके नाम हैं –
श्रीमती माधवी उपाध्याय, श्री विजय नारायण सिंह बेरुका, डॉ संध्या सिन्हा, श्रीमती सुधा गोयल, श्रीमती लता मानकर प्रियदर्शिनी, श्री लखन प्रसाद, श्रीमती सोनी सुगंधा, श्री शैलेन्द्र पाण्डेय शैल, श्री दीपक वर्मा “दीप”, श्रीमती अंजू पी केशव, श्री नवीन कुमार अग्रवाल, श्री वसंत जमशेदपुरी, श्रीमती शोभा किरण, श्री श्यामल सुमन, एवं श्रीमती पद्मा मिश्रा।
यह चयन इन साहित्यकारों के सक्रिय लेखन, साहित्यिक कार्यक्रमों में निरंतर उपस्थिति एवं हिंदी भाषा के उत्थान के लिए सदैव तत्परता को देख कर किया जा रहा है। संस्था के ट्रस्टी श्री नरेश अग्रवाल, श्रीमती रश्मि रंजन एवं
श्री महेश अग्रवाल के अनुसार कार्यक्रम के दौरान एक साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें उपरोक्त रचनाकार अपनी कविताओं, गीत, ग़ज़ल एवं कहानियों का पाठ भी करेंगे। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि, आदरणीय राधेश्याम जी अग्रवाल ( संपादक उदितवाणी) के द्वारा साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएग।
आने वाले समय में ये दोनों संस्थाएं मिलकर कुछ और भी ऐसे साहित्यिक कार्यक्रमो का आयोजन करेगी जिससे हिंदी भाषा के लेखन हेतु लोगों में जागरूकता एवं रुचि बढ़े।