- गिरोह के पास 150 ग्राम ब्राउन शुगर, डिजिटल नाप तौल मशीन, 8 मोबाइल फोन, समेत ब्राउन शुगर को पैक करने के तमाम सामान पुलिस ने किये जब्त
राष्ट्र संवाद संवाददाता।जमशेदपुर
जमशेदपुर पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है जहां पुलिस ने एक बड़े एवं सक्रिय ब्राउन शुगर सप्लायर गिरोह को धर दबोचा है, इस गिरोह मे एक महिला समेत कुल 13 तष्कर शामिल है जिन्हे पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इसकी जानकारी नगर पुलिस अधीक्षक ने एक वार्ता के दौरान दी, उन्होंने कहा की पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की ब्राउन शुगर जैसे नशीले पदार्थ की एक बड़ी रैकेट सक्रिय है और इसका सबसे बड़ा तष्कर अब्दुल हामिद नामक व्यक्ति है जो ओड़िसा से आदित्यपुर के रास्ते ब्राउन शुगर लाकर जुगस्लाई मे सप्लाई किया करता था, इसपर पुलिस ने जाल बिछाकार कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार तष्करों मे अब्दुल हमीद, मोहम्मद ज़ाकिर, सजाद खान, शेख अफरीदी, आरिफ खान, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद अल्ताफ, मोहम्मद चाँद, मोहम्मद अरबाज, नगमा खातून, मोहम्मद आमिर गद्दी, अमृत गुड़िया, सावन दास शामिल है. इनके पास से पुलिस ने 150 ग्राम ब्राउन शुगर, डिजिटल नाप तौल मशीन, 8 मोबाइल फोन, समेत ब्राउन शुगर को पैक करने के तमाम सामानो को जब्त किया है, फिलहाल पुलिस ने सभी अभियुक्त को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है.