आदित्यपुर 111 सेव लाइफ नर्सिंग होम प्रकरण में आया नया मोड़ जांच टीम ने जमीन के साथ-साथ डिग्री की जांच शुरू की
अब आदित्यपुर 111 सेव लाइफ नर्सिंग होम 8 सदस्यीय जांच दल ने दूसरे दिन नर्सिंग होम पहुंचकर डॉक्टर ओपी आनंद की डिग्री की जांच के साथ-साथ नर्सिंग होम के जमीन की भी जांच शुरू की adc सुबोध कुमार के नेतृत्व में पहुंची जांच टीम के समक्ष ओपी आनंद नहीं आए ज्ञात हो कि जांच टीम को 72 घंटे के अंदर उपायुक्त को जांच रिपोर्ट सौंपने है जिला प्रशासन ने अस्पताल में भर्ती मरीज के लिए दो डॉक्टरों की तैनाती की है गैर जमानती धारा होने के कारण डॉ ओपी आनंद कानूनी शिकंजा से निकलने के लिए वकीलों के पास चक्कर लगा रहे हैं
जांच में सरायकेला एसडीओ राम कृष्ण कुमार राजनगर सीओ धनंजय राय गम्हरिया सीओ मनोज कुमार जिला सर्विलेंस पदाधिकारी जुझार माझी शामिल थे
बहरहाल पूरे प्रकरण में डॉक्टर ओपी आनंद के ऊपर शिकंजा कसता दिख रहा है