मानगो पेयजल परियोजना के 10 वर्षों के कार्यकलापों की होगी जांच
सरयू राय की मांग को पेयजल स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव ने किया मंजूर
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने मंगलवार को मानगो पेयजल परियोजना के पिछले 10 वर्षों के कार्यकलापों की जांच मांग पेयजल स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव से की जिसे प्रधान सचिव ने स्वीकार कर लिया है।
सरयू राय़ ने यहां जारी बयान में कहा कि मंगलवार को उन्होंने पेयजल स्वच्छता विभाग के अधिकारियों और परियोजना का संचालन करने वाले संवेदक के साथ परियोजना के इंटकवेल और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया और पाया कि परियोजना के संचालन में घोर लापरवाही बरती जा रही है। इंटकवेल के किनारे काई जमी हुई है। जलकुंभी के पौधे उग आए हैं। पानी आने के रास्ते में अन्य़ जलीय पौधे भी उग आए हैं। इंटकवेल के 6 पंपों में से दो पूरी तरह और एक आधा-अधूरा कार्य कर रहा था। जितना पानी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में जाना चाहिए, उतना पानी नहीं जा रहा है। कहां कितना पानी जा रहा है, इसका कोई रिकार्ड भी नहीं है। सरयू राय ने उसी वक्त इसकी सफाई का आदश दिया और कार्यपालक अभियंता से कहा कि इंटकवेल की ऐसी स्थिति रहेगी तो परियोजना का उद्देश्य पूरा नहीं होगा।
श्री राय ने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में उन्होंने पाया कि जो भी स्वचालित व्यवस्थाएं हैं, वो ठप हो गई हैं। सिर्फ मैन्युअल काम हो रहा है। क्लोरीन और फिटकरी का जितना डोज चाहिए, उसके निर्धारण के बारे में भी कोई ठोस आधार नहीं है। वहां के प्रयोगशाला में जो व्यक्ति काम कर रहा था, उसने बताया कि वह अपने सीनियर के निर्देश पर काम करता है। जो आंकड़े दिखे, वह संदेहास्पद लगे। उस व्यक्ति ने बताया कि आदित्यपुर में जो पेयजल विभाग की प्रयोगशाला है, वही जांच करता है।
सरयू राय ने बताया कि वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से सभी 6 जोनों में पानी का वितरण घोर पक्षपातपूर्ण है। जोन नंबर 6 में पर्याप्त पानी जा रहा है। जोन नंबर 1 से 5 तक पानी की आपूर्ति उतनी नहीं है। 3 नंबर जोन की टंकी 25 से 30 मिनट में खाली हो जाती है। श्री राय ने कहा कि यहां कोई ऐसी व्यवस्था नहीं है जिससे यह पता चल सके कि किस जोन में कितना पानी जा रहा है। इससे पता चलता है कि मानगो के कई इलाकों में पाइपलाइन बिछाने के बावजूद पानी क्यों नहीं जाता है। उन्होंने कहा कि जोन नंबर 6 के लिए अलग से राइजिंग पाइपलाइन बिछायी गई है जबकि जोन संख्या 1 से 5 तक एक ही राइजिंग पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति टंकियों में होती है। यह कब और कैसे हुआ, इसकी जानकारी जांच समिति ही लेगी।
श्री राय ने कहा कि पानी का वितरण ठीक करना होगा।
श्री राय के साथ दौरे में पिंटू सिंह, संतोष भगत, पप्पू सिंह, अमरेंद्र पासवान रवि गोराई, आदित्य मुखर्जी, मुकेश सिंह, जीतेंद्र साहू आदि मौजूद रहे।