आनन्द मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय की ओर से आयोजित विजन सेंटर से चयनित 10 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया गया
आनन्द मार्ग के विजन सेंटर में 35लोगों की आंखों की जाँच हुई एवं 80औषधीय पौधे का वितरण
जमशेदपुर 2 दिसंबर 2021
आनन्द मार्ग एवं पूर्णिमा नेत्रालय की ओर से आयोजित विजन सेंटर से पिछले दिनों चयनित 10 मोतियाबिंद रोगियों का ऑपरेशन कर निशुल्क लेंस लगाया गया
आनन्द मार्ग जागृति गदड़ा में आनन्द मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं पूर्णिमा नेत्रालय तमोलिया के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क मोतियाबिंद जाँच शिविर का आयोजन हुआ जो सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चला जिसमे 35मरीजो ने भाग लिया इनमे 13 मोतियाबिंद के रोगी पाए गए एवं अन्य को चिकित्सा सलाह दिया गया । मोतियाबिंद पाए गये रोगियो को आज दोपहर 12 बजे पूर्णिमा नेत्रालय भेजा गया । शिविर का उद्घाटन आनन्द मार्ग प्रचारक संघ सराईकेला खरसवाँ के आचार्य नवरुणानंद अवधूत ने विज़न सेन्टर का उद्घाटन आनन्द मार्ग के संस्थापक श्री श्री आनंदमूर्ति जी के प्रतिकृति पर माल्यार्पण कर की हमारी आँखें कुदरत का उपहार है
आँखें वो नायाब तोहफा हैं कुदरत का, जिससे सारी दुनिया की रंगीनी, अच्छी-बुरी सभी चीजें देखी जा सकती हैं। आँखें तो सभी प्राणियों को होती हैं, लेकिन मनुष्य में इसका अलग ही महत्व है।शरीर का सबसे ज्यादा कोमल अंग आँखें होती हैं, इसलिए इनकी सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है। आँखों का काम सिर्फ देखना और देखे हुए संदेश को मस्तिष्क तक पहुँचाना होता है आनन्द मार्ग का प्रयास जनसाधारण का कल्याण करना है इसी कड़ी में यह विजन सेंटर है जिसमें जरूरतमंद लोगों का निःशुल्कआँख का चिकित्सा किया जा रहा है ।इस मौके पर 80 फलदार एवं औषधिय पौधों का वितरण किया गया।
3 दिसंबर को आनंद मार्ग आश्रम गदरा में 18 वर्ष एवं 45 वर्ष से ऊपर वाले सभी लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज
3 दिसंबर को आनंद मार्ग आश्रम गदरा में 18 वर्ष एवं 45 वर्ष से ऊपर वाले सभी लोगों को कोविशिल्ड वैक्सीन का प्रथम एवं द्वितीय डोज
जमशेदपुर 2 दिसंबर 2021
कल 3 दिसंबर को आनंद मार्ग आश्रम गदरा में जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से 18 वर्ष एवं 45 वर्ष से ऊपर वाले सभी लोगों को कोविशिल्ड का वैक्सीन प्रथम एवं द्वितीय डोज सुबह 10 से 4 बजे तक दिया जाएगा
इस टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इस कार्यक्रम का खबर लोगों तक पहुंचाएं ताकि हम कोरोना से निजात पा सके
टीकाकरण स्थल पर मास्क पहनकर सेनीटाइजर का उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें