बेरमो में वाहन जांच के दौरान वाहन से 1 लाख 6 हजार रुपए जब्त
बेरमो अनुमंडल के बोकारो झरिया ओपी थाना अंतर्गत तरंगा चेक नाका पर अहले सुबह वाहन जांच के दौरान पुलिस ने 1 लाख 6 हजार रुपये महेंद्रा XUV 700 वाहन से बरामद किया.
तरंगा चेक नाका पर एफएसटी की टीम ने टी मोड़ दुग्दा होते हुए धनबाद की ओर जा रही सफेद रंग की महेंद्रा XUV 700 वाहन नंबर JH01FC-0221 को जांच के लिए रोका.जांच के क्रम में वाहन में अरुण सिंह,दिनेश एंथोनी एवं एस चौधरी के पास से पुलिस ने 1 लाख 6 हज़ार रुपये नगद बरामद किया.
बरामद रुपये में 500 रुपये के 212 नोट शामिल हैं.चंद्रपुरा अंचल के राजस्व उप निरीक्षक संजय कुमार ने रूपये को जब्त किया है.इस दौरान बोकारो झरिया ओपी के पुलिस अवर निरीक्षक जोगू टूडू समेत जिला पुलिस बल के जवान जितेंद्र कुमार,रामलाल मुर्मू एवं बासु देव बाउरी शामिल थे.
फोटो-जब्त रुपया और पुलिस