निजाम खान
जामताड़ा: सरकार लोगों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिये ग्रामीण स्तर स्वास्थ उपकेंद्र का निर्माण करायी है।इसी के तहत मुड़ाबेड़िया पंचायत के भेलाडीह-1 में भी प्राथमिक स्वास्थ उपकेंद्र का निर्माण कराया गया है।बताते चले इस केंद्र का निर्माण 20 लाख 86 हजार 959 रूपये की लागत से वर्ष 2012 में हुई है।गौरतलब है कि भवन तो बनी है।पर भवन का इस्तेमाल नही होता है।ऐसे में सवाल उठना तो लाजमी है।ऐसे में यह भी सवाल उठ रहा है कि इस भवन का निर्माण सिर्फ और सिर्फ खानापुर्ति के लिये हुआ है?इस भवन का इस्तेमाल नही होना सरकारी राशी का दूरुप्योग करने की ओर इंगित कर रहा है।
क्या है केंद्र की स्थिती:केंद्र का दरवाजा,खिड़की नही है।पूरा भवन पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है।केंद्र परिसर का भी गेट नही है।चापाकल की स्थिती बद से बदतर है।चापाकल जर्जर अवस्था में पड़ा हुआ है।
क्या कहते है ग्रामीण:
भवन बनने के बाद मात्र कुछ दिनों तक ठीक-ठाक था।भवन का इस्तेमाल नही होता है।केंद्र को एएनएम द्वारा संचालीत रखना चाहिए।
साधीन घोष,ग्रामीण,भेलाडीह-1
स्वास्थ उपकेंद्र का जब इस्तेमाल ही नही होना था।तो सरकारी राशी खर्च करने की क्या जरूरत थी।यह सरकार की राशी का दुरुप्योग हुआ है।
पोरान घोष,ग्रामीण,भेलाडीह-1
क्या कहते है सहिया
सहिया सुभाग्य घोष और अपर्ना दास ने कहा कि महीना में दो बार शनिवार के दिन आंगनवाड़ी केंद्र में एएनएम के द्वारा टीकाकरण किया जाता है।
क्या कहते है अधिकारी
प्राथमिक स्वास्थ उप केंद्र भेलाडीह-1 को प्राथमिक स्वास्थ उपकेंद्र छोलाबेड़िया में शिफ्ट कर दिया गया है।जिसका संचालन एएनएम सुमित्रा देवी करती है।
डा फूलचांद हांसदा,चिकित्सा प्रभारी पदाधिकारी,सीएचसी,कुंडहित।