*15 अगस्त श्रावणी पूर्णिमा के अवसर पर गदरा न्यू दुर्गा मंदिर गदरा चौक के पास आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स (PCAP)जमशेदपुर की ओर निशुल्क पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन 15 अगस्त को सुबह 9बजे से 11 बजे तक गदरा न्यू दुर्गा मंदिर गदरा चौक पर आयोजित किया गया है जल संरक्षण, पृथ्वी की गर्मी को कम करने के लिए पौधा लगाना बहुत जरूरी है पर्यावरण के प्रति लोगों का झुकाव बड़े खासकर बच्चों में पेड़ में पेड़ पौधों के प्रति रुचि बड़े इस विषय पर भी ध्यान रखते हुए छोटे गमलों का पौधा जैसे -तुलसी, कड़ी पत्ता, ब्राह्मी ,पथरकूची, शम्मी, घृतकुमारी, एलोवेरा बड़े पौधे = रक्त चंदन, आंवला, हरे, बहेरा, अमरूद, पपीता ,काजू, कटहल तथा अन्य तरह के पौधे भी वितरित किए जाएंगे
१५ अगस्त को आनंद मार्ग की ओर से गदरा चौक न्यू दुर्गा मंदिर गदरा के पास निशुल्क पौधा वितरण का कार्यक्रम
Previous Articleशहरागमन पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का भाजपाईयों ने किया भव्य स्वागत
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद