जमशेदपुर लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो ने बुधवार को जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित बार बिल्डिंग पहुँचें। उन्होंने वहाँ एक-एक टेबल पर वकीलों से मुलाकात किया और समर्थन माँगा। श्री महतो करीब एक घन्टें तक वहाँ रहें। इस दौरान उन्होंने सभी वकीलों से मिलकर केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत सरकार बनाने की अपील की। सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि आतंकवाद को करारा जवाब केन्द्र सरकार ने दिया है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए भी भाजपा सरकारें संवेदनशील है। चुनाव में दो विचाराधाराओं की बीच लड़ाई है। उन्होंने दावा किया कि राष्ट्रवाद की विचाराधारा के प्रति अधिवक्ताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। अधिवक्ताओं के मध्य जनसंपर्क के दौरान सांसद सह भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के संग विशेष रूप से भाजपा के विधिक प्रकोष्ठ के संयोजक अधिवक्ता विजय शंकर पाठक, आलोक भास्कर, सुनैना पांडेय, शिव शर्मा, राकेश प्रसाद, दीपा सिंह, अनीश, ममता संगानी, संजीव रंजन बरियार, संजीव सिंह, हरविलास दास, सीमा दास साहू, मनोज भूषण प्रसाद सहित सैकड़ों अधिवक्ताओ ने सक्रिय भूमिका निभाई।