हूल दिवस वीर शहीदों के बलिदान को याद करने का दिन – युवा कांग्रेस
जमशेदपुर। झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव राकेश साहू के नेतृत्व में भुइयांडीह गोल चक्कर चौक स्थित सिदो-कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हूल दिवस मनाया गया। मौके पर मौजूद युवा कांग्रेसियों ने कहा कि हूल दिवस वीर शहीदों के बलिदान को याद करने का दिन हैं। हमलोग देश और समाज हित में कार्य करके ही सिदो कान्हू को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते है। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव डॉ परितोष सिंह, जिला अध्यक्ष संजीव रंजन, महिला प्रदेश सचिव मंजू दास, साकची प्रखंड अध्यक्ष राहुल गोस्वामी, मुकेश यादव, पवन तिवारी, प्रशांत चैधरी, नेहा कुमारी, जगदीश महतो, रोहित पाल, दिनेश सिंह, अमित कुमार, सुशील भगत आदि मौजूद थे।
हूल दिवस वीर शहीदों के बलिदान को याद करने का दिन – युवा कांग्रेस
Previous Articleहिल स्टेशन घूमने गया कपल पहुंचा होटल रूम, सोने से पहले पंखे पर गई नजर तो उड़ गए होश
Next Article भाजपा ने हूल दिवस पर क्रांतिवीरों को किया नमन