टीवी की दुनिया से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हिना खान इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाई हुई हैं. सेल्फ आइसोलेशन में रहने के बाद भी हिना खान लगातार सोशल मीडिया पर एक्टिव नजर आ रही हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह बादशाह और जैकलीन फर्नांडीस के गाने ‘गेंदा फूल पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो को एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है, जिसने सब का खूब ध्यान खींचा है.हिना खान अपने वीडियो में गेंदा फूल पर जबरदस्त अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं. वीडियो में एक्ट्रेस पिंक टॉप और प्रिंटेड टाइट्स में नजर आ रही हैं. बता दें कि यह पहली बार नहीं है, जब हिना खान ने अपनी फोटो और वीडियो से सबका ध्यान खींचा हो.कुछ दिनों पहले उन्होंने अपनी फोटो भी साझा की थी, जिसमें उनका लुक और अंदाज देखने लायक था. एक्ट्रेस की इन फोटो को लेकर भी उनके फैंस उनकी खूब तारीफें कर रहे थे. इसके अलावा हिना खान ने अपने कई कुकिंग वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.