सौलार सिस्टम जल मिनार का मांग।
रिपोर्ट,
युद्ध पति खां
नाला/जामताड़ा
नाला थाना क्षेत्र स्थित कास्ता पंचायत-में चुचुड़बिल गांव में ररिजन टोला के बरंगवली मंदिर के सामने एक सौलार युक्त जल मिनार का मांग किया गया है।
गांव के लक्ष्मण बाउरी,अजय बाउरी,आकाश बाउरी,सूर्जा बाउरी,राजा बाउरी,दिलीप बाउरी,मितेन बाउरी,संदीप बाउरी,पंचु बाउरी इन सभी ग्रामीणों ने मांग किया।
इस टोला में एक भी सौलार सिस्टम जल मिनार नहीं है।