मंसूरचक/बेगूसराय/रविशंकर सिंह,
थाना क्षेत्र के नवटोल गांव निवासी सिधेश्वर पासवान के पुत्र देवी लाल पासवान को पुलिस ने रविवार रात समसा चौक के निकट से गिरफ्तार कर लिया।इस मामले में थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष अप्रैल महीने में नवटोल निवासी रमेश पासवन की पत्नी प्रीति कुमारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी।बताया कि मृतका के मायके वालों ने ससुराल के लोगों पर अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप लगाकर थाने में मामला दर्ज कराया था।थानाध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार व्यक्ति उक्त मामले का नामजद आरोपी था और रिश्ते में मृतका का ससुर था।गिरफ्तार आरोपी को सोमवार को बेगूसराय न्यायालय भेज दिया गया।