वीरपुर बेगूसराय
वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के जगदर गांव निवासी 20 वर्षीय छात्र अभिषेक रंजन की मौत मोतिहारी में सड़क हादसे में हो गई। वह शम्भू चौधरी का पुत्र था। जो मोतिहारी के इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक की पढ़ाई कर रहा था। परिजनों ने बताया कि बुधवार को वह परीक्षा देकर कॉलेज की बस से अपने होस्टल लौट रहा था। इसी दौरान वह बस से गिर गया और उसे वही बस ने कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। गुरुवार को उसका शव गांव आया तो परिजनों में कोहराम मच गया। लोग कह रहे थे कि अभिशेक मृदु भाषी और व्यवहार कुशल युवक था। पढ़ने में काफी मेधावी था। उसकी अचानक मौत से गांव के लोग काफी दुखी थे।