कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में 4लोगों को घायल होने की सूचना मिली है।बताया गया कि थाना क्षेत्र के सिबैया में टेम्पू एक्सीडेंट होने पर जहांगीरपुर ग्राम के अरविंद महतो घायल हो गया वही सिंघीया बाईपास में बाइक एक्सीडेंट में 3लोग घायल हो गई उक्त घायलों की पहचान सिंघीया के राम चन्द्र यादव के 5वर्षीय पुत्र रवीश कुमार ,तथा बाइक पर सवार अन्य 2लोग जो दरभंगा जिले के कुशेश्वर स्थान थाना क्षेत्र के बतसपुर ग्राम के सफी आलम एवं मो0मुमताज था बुरी तरह घायल हो गया है।एक व्यक्ति अरविंद महतो को हाथ के नस कट जाने पर स्थिति गंभीर होने से रोसड़ा रेफर कर दिया गया है