स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना से जंग जीते योद्धा के गांव जाकर लिया जायजा ,कहा समाज के लोग इससे घबराए नहीं
निजाम खान
मंगलवार को जिला महामारी विशेषज्ञ डॉ अजीत कुमार दुबे, डॉक्टर दुर्गेश झा,कुंडहित सीएचसी के एमपीडब्ल्यू सलीम खान ने कोरोना से जंग जीते योद्धा के निजी आवास पहूंच कर उनका जायजा लिया।मौके पर डॉक्टर दुबे मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कोरोना से जंग जीतने वाले योद्धा वह अपने आवास में किस तरह से रह रहे हैं? गांव में आकर उनका रहन-सहन कैसा है?क्या ग्रामीण उससे पैनिक हो रहे हैं? समाज के लोग उससे किस तरह व्यावहार करते हैं।इसका जायजा लेने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना से जंग जीतने वाले योद्धा के गांव तक पहुंची है।कहा कि कोई भी लोगों को इससे पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है।इससे भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है। वहीं ग्रामीणों ने सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कहा कि समाज के लोग उनसे जरा-सा भी पैनिक नहीं हो रहे हैं।अच्छी तरह से पेश आ रहे हैं।समाज के लोगों ने कहा कि कोई उनसे दुर्व्यवहार नहीं कर रहे हैं। डॉक्टर दुबे ने कहा कोरोना को मात देने वाले योद्धा को अभी इधर- उधर नहीं जाना चाहिए। क्योंकि प्रीक्वेशन के तौर पर वह अभी वह तुरंत ठीक होकर आये है।भीड़ पर नहीं जाना है।लोगों से ज्यादा नहीं मिलना है।आवश्यकता पड़ने पर मिलने पर दूरी बनाते हुए मिले।कहा सावधानी के विषय में पूर्व में सबकुछ कहा गया है। वहीं डॉ दुर्गेश झा ने कहा दवाई के बारे में गाईड चार्ट दे दिया गया है। कब किस टाइम किस दवाई को खाएंगे ,चार्ट में सब कुछ लिखा हुआ है ,बता भी दिया गया है।इउमिनीटि बढ़ाने के लिए विटामिंस दी गई है।कहा कि इनके घर का भी निरिक्षण किया गया के।घर में 2 फ्लोर है।जिसमें निर्देश दिया गया वह ऊपर फ्लोर में रहेंगे, अपने परिवार के लोगों से भी कटकर रहेंगे। आवश्यकता पड़ने पर बालकनी से बातचीत करेंगे। वही कोरोन से जंग जीतने वाले योद्धा भी मीडिया से रुबरु होते हुए कहा गांव व समाज के लोग कोई भी उनसे पैनिक नहीं हो रहे है,कोई उससे दुर्व्यवहार नहीं कर रहे हैं। कहा कि अगर किसी को कोरोना हो जाये तो घबराए नहीं,इसमें कांफिडेंस की आवश्यकता बहुत है।अपने हिम्मत को हारना नहीं चाहिए ।इसके लिए जो हमें पालन करने की आवश्यकता है उसे बखूबी पालन करना चाहिए।वही कोरोना से जंग जीतने वाले योद्धा ने जिला प्रशासन की भी तारीफ की ।कहा कि उन्हें आइसोलेशन वार्ड में कभी भी किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं हुई। जिला प्रशासन का काफी सहयोग रहा है।योद्धा ने कहा डॉ अजीत कुमार दुबे तथा डॉ दुर्गेश झा सहित पूरी टीम का उन्हें स्वास्थ्य होने में काफी सहयोग रहा है।कहा तहे दिल से मैं शुक्रिया अदा करता हूं।कोरोना योद्धा ने कहा के कर्मचारी से लेकर नर्सेज हो, डॉक्टर हो, पुलिस प्रशासन हो उनका हमें सम्मान करना चाहिए जो हमारे जीवन के रक्षा के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं।स्वास्थ्य विभाग की टीम योद्धा के घर तक पहुंचने पर योद्धा ने कहा उन्हें काफी खुशी हुई।उनका हौसला अफजाई हुआ। उनका हौसला और भी बुलंद हुआ ।कहा कि उन्हें और भी हिम्मत मिली।
फोटो 1:मीडिया से बात करते जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर अजीत कुमार दुबे
फोटो 2: मीडिया से बात करते डॉ दुर्गेश झा
फोटो 3: मीडिया से बात करते कोरोना से जंग जीतने वाले योद्धा