स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मिला लायंस क्लब का प्रतिनिधिमंडल, 25 पीपीई किट सौपा
लायंस क्लब का एक प्रतिनिधिमंडल आज स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता से उनके अवासीय कार्यालय में मिला और कोविड19 से लड़ रहे मेडिकलकर्मियों के लिए 25 पीपीई किट भेंट किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने बताया कि इस विपदा की घड़ी में बहुत से एनजीओ और स्वयंसेवी संगठन मदद के लिए सामने आ रहे हैं।उन्होंने कहा कि लायंस क्लब मानव सेवा के लिए समर्पित रहा हैं और ये योगदान उनके उदारता को प्रदर्शित करता हैं।
स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता ने क्लब द्वारा चलाये जा रहे कार्यो की प्रसंशा की।इस अवसर पर उषा प्रसाद, डॉ राजकुमारी सिंह, संजय पांडेय, विनोद प्रकाश समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।