स्वस्थ रहना स्वभाव भी है , अधिकार भी और कर्तव्य भी : डॉक्टर अशोक कुमार वार्ष्णेय
यामिनी कांत शैक्षणिक संस्थान में सोमवार को आरोग्य भारती के बैनर तले स्वास्थ्य जागरण की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में अतिथि डॉ अशोक वार्ष्णेय – राष्ट्रीय संगठन सचिव, आरोग्य भारती , श्री विद्युत वरण महतो (सांसद), श्री भोलानाथ जी– क्षेत्रीय संगठन मंत्री, डॉ आत्माराम, डॉ देवेन्द्र नाथ तिवारी (प्रदेश सचिव) डॉ मनीषा पांडे और बुद्देश्वर महतो जी उपस्थित थें। इस कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। महाविद्यालय द्वारा सभी अतिथियों का अभिनंदन तुलसी पौधा, अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर किया गया । इस कार्यशाला की सफलता हेतु धन्वंतरि स्तवन तथा भारती वंदना भी की गयी। डॉ अशोक वार्ष्णेय ने अपने वक्तव्य में स्वस्थ जीवन शैली की विशेष जानकारी प्रदान की।
उन्होंने स्वस्थ दिनचर्या पर विशेष प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वस्थ नागरिक ही स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं । स्वास्थ्य जागरण आज के समय की माँग है । सांसद विद्युत वरण महतो ने स्वास्थ्य से सम्बंधित अंधविश्वास को दूर करने पर विशेष प्रकाश डाला। श्री भोलानाथ ने आरोग्य भारती की कार्य प्रणाली की विशेष जानकारी। डॉ देवेन्द्र नाथ तिवारी ने भी स्वस्थ रहने के विशेष प्रयासों की जानकारी दी। इस अवसर पर परिसर में औषधीय पौधों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी थीं। संस्थान के सचिव डॉ यामिनी कांत ने अपने वकतव्य में कहा कि यदि भावी पीढ़ी स्वस्थ होगी
तभी भारत का नव निर्माण संभव है । इस कार्यशाला में अतिथियों का स्वागत डॉ कल्याणी कबीर ने किया साथ ही मंच संचालित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। डॉ पूनम कुमारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही कार्यशाला का समापन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की आदरणीय अध्यक्षा महोदया कल्याणी महतो , प्रोफेसर लोकनाथ महतो , डॉ पूनम कर्ण, डॉ मौसमी महतो, प्रो बसंत पंडित, प्रो रंजना, प्रो तारा, प्रो श्याम ली, प्रो सुशांति, प्रो जीतिका,प्रो तानिया, प्रोफेसर सुशीला , प्रो नंदन, तथा भावी शिक्षक- शिक्षिका उपस्थित थें। सभी शिक्षकों के सहयोग से यह कार्यशाला सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में महाविद्यालय परिसर के सभी विद्यार्थीगण उपस्थित थे ।