नई दिल्ली: कोरोना वायरस का संक्रमण देश में लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने और इसके उपचार के लिए सरकार सहित अनेक संस्थायें लगातार प्रयास कर रही है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच एक राहत भरी खबर है. पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने स्वदेशी एंटी बॉडी टेस्ट किट तैयार कर ली है.केन्द्र स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने बताया कि पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी ने एक स्वदेशी एंटी-SARS-CoV-2 human IgG ELISA टेस्ट किट तैयार की है. इस स्वदेशी किट की मदद से मानव शरीर में मौजूद कोरोना वायरस के एंटीबॉडी का पता चलेगा.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ये स्वदेशी एंटीबॉडी टेस्ट किट संक्रमण के संपर्क में आने वाली आबादी के अनुपात की निगरानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. वहीं ये किट काफी किफायती और तुरंत नतीजे देने वाली है. इसके जरिए अस्पताल और चिकित्सा केंद्रों में बड़ी संख्या में आसानी से नमूनों की जांच करना संभव होगा. इस किट को मुंबई में 2 साइटों पर वैलिडेट यानी टेस्ट किया गया था और इसमें उच्च संवेदनशीलता और सटीकता है. इसके अलावा इसमें 2.5 घंटों के एक ही रन में 90 नमूनों का एक साथ परीक्षण कर सकते है.आईसीएमआर ने इस स्वदेशी टेस्ट किट एलिसा परीक्षण किट के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए जायडस कैडिला फार्मास्यूटिकल कंपनी के साथ साझेदारी की है. इसके लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कमर्शियल प्रोडक्शन और मार्केटिंग की मंजूरी भी दे दी है.