*●स्थापना की बैठक में उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने संबंधित अधिकारियों को दिया आवश्यक दिशा-निर्देश….*
==================
आज दिनांक 21.10.2019 को उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय की अध्यक्षता में जिला स्थापना समिति की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। इस दौरान बैठक में उपायुक्त द्वारा संबंधित अधिकारियों से शिक्षकों की नियुक्ति एवं योगदान से संबंधित विस्तृत जानकारी ली गई। साथ ही उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि कॉउंसलिंग के उपरांत 15 दिन के अंदर निर्धारित विद्यालय में योगदान नही देते है तो उन पर विधि-सम्मत कार्रवाई की जाय।
बैठक में उपायुक्त ने जिले के विभिन्न विद्यालयों में ट्रांसफर पोस्टिंग एवं कस्तूरबा विद्यालयो में विषयवार शिक्षकों की वास्तुस्थिति से अवगत हुई एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि वैसे कस्तूरबा विद्यालय जहाँ शिक्षकों की कमी है वहा विषयवार शिक्षकों की सूची बनाये एवं जिला स्तर से अग्रेतर कार्रवाई की जाय, जिससे कि विद्यालय में छात्राओं का पठन-पाठन प्रभावित ना हो पाए।
इसके अलावे बैठक के दौरान उपायुक्त श्रीमती नैन्सी सहाय ने गलत तरीके से नियुक्ति का लाभ के मामले, अनुकम्पा से संबंधित नियुक्ति, निलंबन, जनसंवाद आदि की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। बैठक में उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को निदेशित किया कि वे कार्यलय से संबंधित सारे कार्य यथा-फाइल, कैश बुक, आदि को अपडेट करा लें ताकि कार्यो के संपादन में किसी भी प्रकार की कोई सामस्या ना हो।
बैठक के दौरान उपविकास आयुक्त श्री शैलेन्द्र कुमार लाल, डीआरडीए निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, प्रशिक्षु आई०ए०एस० श्री रवि आनंद, सामान्य शाखा प्रभारी मीनाक्षी भगत, स्थापना उपसमाहर्ता श्री परमेश्वर मुंडा, जिला कल्याण पदाधिकारी श्री अजय सिंह बड़ाइक, जिला शिक्षा पदाधिकारी वीणा कुमारी, जिला शिक्षा अधीक्षक माधुरी कुमारी आदि उपस्थित थे।