रिपोर्ट,
युद्ध पति खां, नाला, जामताड़ा।
नाला थाना क्षेत्र के पांजुनीया पंचायत के घुटबना ग्राम में हुआ सौरचालित जलमिनार का निर्माण।
घुटबना ग्राम के आदमियों का हजारों वर्षों पुराना स्वपना आज़ साकार हो रहा है।
घुटबना के लफर चन्द्र् राय,कोटा राय, शांन्ति राय ने हर्ष के साथ कहा कि हजार सालों का पुराना स्वपना आज़ हमलोगो का पूर्ण हुआ।
इसके पहले गांव के लोग जोरिया के पानी पीता था, जलमिनार होने के बाद सबलोगो को जोरिया के पानी नहीं पीना होगा।