सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाने की खुशी में लड्डू वितरण
जमशेदपुर 19 अगस्त :-सुशांत सिँह राजपूत मौत प्रकरण मे सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई याचिका सही ठहराते हुए मामले की जाँच सीबीआई को सौंपने के उपलक्ष्य मे जिला उपाध्यक्ष अभिषेक राजपूत के नेतृत्व मे साकची गोलचक्कर पर 50 किलो लड्डू का वितरण किया गया.
मौके पर उपस्थित जिलाध्यक्ष समरेश सिँह ने कहा की सीबीआई इन्क्वारी की माँग पर क्षत्रिय महासभा लगातार आंदोलनरत थीं, कैंडल मार्च, सिविल कोर्ट मे केस करने, डीसी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन देने एवं हस्ताक्षर अभियान चलाकर हम अपनी माँगो को प्रदर्शित भी कर रहें थे.
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से समरेश सिँह, अभिषेक राजपूत, श्रीकांत सिँह,बिशु सिँह, संतोष सिँह, विवेक सिँह, प्रकाश कुमार, मोनू सिँह, दीपक, छोटू, सागर कुमार आदि लोग उपस्थित थे.