रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि पूरे राज्य में लोकतंत्र के महापर्व में लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सुरक्षा व विकास के मुद्दे पर मजबूत सरकार के लिए लोगों ने वोट किया. लोगों ने फिर से मोदी सरकार पर अपनी मुहर लगा दी है.
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि झारखंड में 13 सीटों पर एनडीए के जीतने को लेकर कोई दाग नहीं है. एक सीट राजमहल पर थोड़ी फाइट है, लेकिन वह भी निकलेगा. पांच-दस हजार वोट से हम जीत जायेंगे़ मुख्यमंत्री श्री दास भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री दास ने कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद आतंकवाद व उग्रवाद पर काबू पाया गया है. राज्य में भी उग्रवाद अंतिम सांसें ले रहा है. चुनाव आयोग, पुलिस-प्रशासन के प्रयास से राज्य में पहली बार उग्रवाद क्षेत्रों में भी लोगों ने खुलकर मतदान किया. इन इलाकों में भी लोगों ने लोकतंत्र पर आस्था व्यक्त की. भटके हुए नौजवान मुख्यधारा में लौट आये.