सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के गंगुडा में आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इस विस्फोट में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के दो जवान घायल हो गये हैं. सुकमा जिले के एएसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि दोनों जवानों की हालत अभी नाजुक है. उन्हें रायपुर एयरलिफ्ट करने की कोशिश की जा रही है. बता दें कि जब से लोकसभा चुनाव की शुरुआत हुई तब से नक्सिलयों ने कई वारदातों को अंजाम दिया है. अभी कुछ दिन पहले ही सुकमा जिले से सटे सीमावर्ती राज्य ओडिशा के मलकानगिरी जिले में नक्सलियों ने लैंडमाइन ब्लास्ट कर दिया थी जिसमें ओडिसा एसओजी के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इससे पहले भी छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर नक्सलियों ने 13 मई सोमवार को आईईडी ब्लास्ट किया था. इस विस्फोट में एक बीएसएफ जवान घायल हो गया था.
सुकमा जिले में आईईडी ब्लास्ट, जिला रिजर्व गार्ड के दो जवान घायल
Previous Articleसंन्यास लेने के बाद चित्रकार बनना चाहते हैं महेंद्र सिंह धौनी
Next Article 51 शक्ति पीठों में से सबसे पुराना कामख्या देवी मंदिर