रतन कुमार की रिपोर्ट
खुटौना (मधुबनी)। सीपीआई (एम) की माधोपुर पंचायत का शाखा सम्मेलन सोमवार को वहां के मिड्ल स्कूल परिसर में संपन्न हुआ। पार्टी के अंचल मंत्री अरविंद गुरमैता ने पार्टी का झंडा फहराकर सम्मेलन की कार्यवाही का शुभारंभ किया। सम्मेलन देर रात तक चला। विचार-विमर्श के बाद पंचायत एवं अंचल के वरिष्ठ पार्टी कार्यकर्ता राम सागर कुंअर को माधोपुर का शाखा सचिव चुना गया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के जिला कमिटि सदस्य उमेश घोष ने केंद्र सरकार की जमकर आलोचना की और कहा कि इस सरकार की गलत नीतियों की वजह से देश में मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर पहुंच चुका है। लाभप्रद सरकारी कंपनियों को औने-पौने दाम में अपने चहेते उद्योगपतियों हाथ बेचा जा रहा है। नफरत फैलाकर यह सरकार अपने राजनीतिक स्वार्थों को पूरा कर रही है। अंचल मंत्री अरविंद गुरमैता ने नीतीश सरकार को निकम्मी बताया और कहा कि यह न तो घोषित एम एस पी पर किसानों से धान खरीद सकी और न ही रबी के पीक मौसम में उन्हें डीएपी और यूरिया मुहैया करा सकी। अंचल मंत्री ने वर्ष 2022 का अंचल सम्मेलन 9 फरवरी को खुटौना में ही आयोजित किए जाने की जानकारी दी। शशि शेखर सल्हैता, अनिल कुमार यादव, पंच लाल गुप्ता, बहुरी कामत, वीरेन्द्र कुमार यादव एवं सोती सदाय सहित अन्य नेताओं ने भी सम्मेलन को संबोधित किया।