सीएम साहब मेरी इलाज कराये,मैं जिना चाहता हूं:पंसस
✍निजाम खान
बागडेहरी/जामताड़ा: इस समय बागडेहरी पंचायत के आदर्श पंचायत समिति सदस्य अरूण मुखर्जी मौत और जिंदगी के बीच से जंग लड़ रहा है।वार्ड सदस्य कृष्ण दास,युवा समाजसेवी छोटन राय,सुकुमार बावरी,पार्थ मुखर्जी आदि ने कहा कि चिक्तसक के मुताबिक श्री मुखर्जी का दाहिना किडनी में इंफैक्शन हो चुका है,गैस्टीक अलसार हो चुका है।कहा कि श्री मुखर्जी का पश्चिम बंगाल के बर्धमान स्थित अन्नपूर्ण नरसिंह होम में इलाज चल रहा था।पैसे के अभाव में श्री मुखर्जी को 23 जनवरी को बागडेहरी पैतृक गांव लाना पड़ा।बता दे श्री मुखर्जी क्षेत्र में समाजसेवी,प्रबुद्ध,बुद्धीजीवी व उच्च विचार के व्यक्ति माने जाते है।श्री मुखर्जी शांति समिति के बागडेहरी थाना के तथा जिला कमिटि के सदस्य है।अरूण मुखर्जी ने दैनिक भास्कर से अपनी व्याथा व्यक्त करते हुये कहा कि वह जिना चाहता है।समाज के लोग आगे आकर उनकी इलाज के लिये मदद करने की गुहार लगा रहा है।श्री मुखर्जी का बेटा पार्थ बनर्जी ने अपना मोबाइल नंबर 9931342461,8972075492 दिया है।कहा कि जो भी इच्छुक व्यक्ति आर्थीक मदद करना चाहते है व मदद करे।बता दे सबसे बड़ा धर्म मानव सेवा है।दैनिक भास्कर की अपील है कि आप श्री मुखर्जी के इलाज के लिए मदद कर पुण्य के भागीदार बने।श्री मुखर्जी के बेटा ने कहा कि बागडेहरी थाना के आदर्श थाना प्रभारी श्री भास्कर झा,बागडेहरी पंचायत के मुखिया रेवती मुर्मू ने अपनी क्षमतानुसार आर्थीक मदद किया है।श्री मुखर्जी ने इस संबंध में जामताड़ा जिले के उपायुक्त गणेश कुमार व सुबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अपनी इलाज के लिये आर्थीक मदद की गुहार लगायी है।