मोहन मंडल
कुंडहित/जामताड़ा:प्रखंड मुख्यालय में स्थित सिंहवाहिनी प्लस टू विद्यालय कुंडहित में बृक्षा रोपण कर संरक्षण को लेकर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में विद्यालय के सभी शिक्षको ने सभी छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण के बारे में जानकारी दिया साथ ही कहा कि जल ही जीबन है जल है तो कल है।विद्यालय का प्रधानाध्यापक शिक्षक मधुसूदन महतो ने सभी छात्र/छात्राओं को कहा कि प्रत्येक ब्यक्ति के लिए जल बहुत महत्वपूर्ण है जल के बिना जीबन संभव नही है अर्थात जल ही जीबन है।साथ ही सभी छात्र/छात्राओं को जल बचाने और पेड़ लगाने के लिए कहा।