कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
समस्तीपुर
समस्तीपुर जिले के सिंघीया पुलिस के द्वारा आज थाना क्षेत्र में सघन रूप से वाहन चेकिंग की जिसमे बिना हेलमेट पहनकर चलने वालों से जुर्माना वसूल किये वही उन्हें सड़क यातायात नियम के तहत सुरक्षा के लिये बाइक सवार लोगो को जागरूक करने का भी काम किये है ।उक्त जांच अभियान में सिंघीया के पुलिस पदाधिकारी कुमार भुवन एवं मनोज चौधरी सामिल थे उन्होंने बताये की आज वाहन चेकिंग के दरमियान कुल 12बाइक चालक से 12हजार रु0 जुर्माना वसूल किया गया जो बिना हेलमेट के गाड़ी चला रहे थे।इस प्रकार से आज वाहन चेकिंग किये जाने से बाइक सवार लोग में हड़कंप मच गया था